दक्षिण कैलिफोर्निया में आएगा शक्तिशाली तूफान

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017 (12:29 IST)
लॉस एंजिल्स। कैलिफोर्निया के उत्तरी भाग का आधा हिस्सा बारिश और तूफान का सामना कर रहा है जबकि दक्षिण में भी जोरदार तूफान आने का अंदेशा जताया गया है। बताया जाता है कि दक्षिण में आने वाला तूफान दशकों में नहीं तो कम से कम बीते कई वर्षों में सबसे ज्यादा शक्तिशाली होगा।
 
नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक सेन फ्रांसिस्को में 1 दिन में भारी बारिश दर्ज की गई है। प्रशांत क्षेत्र में भी मौसम का यही हाल है। तूफानी बरसात शुक्रवार तड़के प्रारंभ होकर शनिवार तक जारी रह सकती है। नदियों के इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है जबकि पहाड़ों तथा घाटियों में तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें