तारों के सृजन के बाद में हाइड्रोजन और हीलियम से भारी तत्व अधिक मात्रा में थे, क्योंकि ज्यादा भारी तारों का जीवनकाल जल्दी समाप्त हो गया था और इसके कारण तारामंडल में ऐसे पदार्थ पर्याप्त मात्रा में हो गए, जो ग्रहों और यहां तक कि पृथ्वी पर जीवन के लिए जरूरी अंश थे।
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के पास आकाशगंगा के सृजन वाले वर्षों की तस्वीरें नहीं हैं जिससे कि तारों के सृजन की तीव्र गति के इतिहास का पता लगाया जा सके इसलिए उन्होंने हमारी आकाशगंगा के द्रव्यमान वाले अन्य तारामंडलों का अध्ययन किया, जो कि ब्रह्मांड के गहन सर्वेक्षण में पाए गए थे। यह शोध 'एस्ट्रोफिजीकल जर्नल' में प्रकाशित हुआ है। (भाषा)