पिछले शनिवार को दक्षिण कैरोलाइना के तट से दूर अटलांटिक महासागर में एक चीनी निगरानी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद, यह एक सप्ताह में अज्ञात हवाई वस्तु की इस तरह मार गिराए जाने का तीसरा वाकया है। पिछले 2 मामलों में अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार को अलास्का में और शनिवार को कनाडा के हवाई क्षेत्र में ऐसी ही अज्ञात वस्तुओं को निशाना बनाया था।
पेंटागन के अधिकारी ने कहा कि इस वस्तु को मार गिराने के लिए ऐसी जगह को चुना गया, जिससे जमीन पर लोगों को कोई नुकसान न उठाना पड़े और इसके मलबे को इकट्ठा करने में भी मुश्किल न हो। उन्होंने कहा, किसी नागरिक के घायल होने या अन्यथा प्रभावित होने के कोई संकेत नहीं हैं। (File photo)
Edited By : Chetan Gour (भाषा)