किसान परेशान, आईएस की वजह से डूब सकते हैं गांव!

रविवार, 5 मार्च 2017 (12:31 IST)
तुवायहीना (सीरिया)। यू  के नजदीक रहने वाले सीरियाई किसानों को इस बात का डर है कि इस्लामिक स्टेट समूह रक्का शहर पर अपना नियंत्रण बनाए रखने के लिए फ्लडगेट को खोल सकता है जिसके बाद उनके छोटे-छोटे गांव डूब सकते हैं।
 
पिछले 1 महीने के दौरान जिहादी समूह के कब्जे वाले रक्का शहर के नजदीक युफरेटस नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है। युफरेटस नदी उत्तरी सीरिया से होते हुए पूर्वी इराक तक बहती है। नदी के पूर्वी तट के नजदीक स्थित गांवों में खेती करने वाले निवासियों का कहना है कि उन्हें डर है कि जिहादी समूह आईएस विरोधी ताकतों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सीरिया के सबसे बड़े तबका बांध को नष्ट कर देगा।
 
67 वर्षीय अबू हुसैन ने कहा कि अगर आईएस तबका बांध को नष्ट करता है तो नदी के दक्षिणी हिस्से के चारों तरफ का क्षेत्र जलमग्न हो सकता है। अबू हुसैन ने बांध से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक छोटे से गांव तुवायहीना में यह बात कही। हाल ही में 
अमेरिकी समर्थित सीरियाई डेमोक्रेटिक बलों ने तुवायहीना पर फिर से नियंत्रण प्राप्त किया है। अबू हुसैन ने कहा कि अगर आईएस बांध का फाटक खोल देगा तो सैकड़ों गांव और खेत डूब सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें