तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ई-मेल पर जारी एक बयान में हमले की घोषणा की। इसमें कहा गया कि देश के आधे से अधिक हिस्से पर तालिबान का कब्जा है। अपने इस दावे की पुष्टि के लिए तालिबान ने अफगान पुनर्निर्माण के लिए वॉशिंगटन के विशेष महानिरीक्षक की फरवरी में आई रिपोर्ट का उल्लेख किया।