बंदुक उठाकर किया तालिबानी लड़ाकों का सामना
काबुल। अफगानिस्तान की पहली महिला गवर्नर सलीमा मजारी को तालिबान ने गिरफ्तार कर लिया है। बल्ख प्रांत की गवर्नर मजारी ने राष्ट्रपति अब्दुल गनी की तरह तालिबान के सामने घुटने नहीं टेके। वह बंदुक उठाकर उस वक्त तक तालिबानी लड़ाकों का सामना करती रहीं जब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर लिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान ने महिला गवर्नर और वॉरलॉर्ड्स सलीमा मजारी को पकड़ लिया है। मजारी बल्ख प्रांत की गवर्नर हैं और वह आखिरी वक्त तक तालिबानी लड़ाकों का सामना करती रहीं। जब बल्ख प्रांत पर तालिबान ने कब्जा कर लिया तब वहां के चाहर जिले से इस बहादुर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।