दोहा में तालिबान राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने मंगलवार को सीएनएन के साथ एक साक्षात्कार में बताया कि वे 'शांतिपूर्ण समाधान' की मांग कर रहे हैं और 'अफगान समावेशी इस्लामी सरकार' चाहते हैं। गौरतलब है कि अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों की वापसी के साथ ही इन दिनों तालिबान की ओर से हिंसा में तेजी देखी जा रही है। सेना की वापसी तालिबान और अमेरिका के बीच पिछले साल फरवरी में दोहा में हुए समझौते के बिंदुओं में से एक थी।(वार्ता)