चीनी मीडिया ने स्वीकारा, पाकिस्तान में है आतंकवाद

मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (08:21 IST)
बीजिंग। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के खिलाफ सुषमा स्वराज के तीखे हमले को एक चीनी अखबार ने ‘अभिमानी’ बताया है लेकिन यह भी स्वीकार किया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद है।
 
चीन सरकार द्वारा संचालित ‘ग्लोबल टाइम्स’ के संपादकीय में कहा गया है, 'पाकिस्तान में आतंकवाद है। लेकिन आतंकवाद का समर्थन करना क्या देश की राष्ट्रीय नीति है? आतंकवाद का निर्यात करके पाकिस्तान को क्या फायदा मिल सकता है? पैसा या सम्मान?'
 
गौरतलब है कि सुषमा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में दोनों देशों को आजादी मिलने के बाद से भारत की उपलब्धियों की पाकिस्तान से तुलना की थी और आतंकवाद के मुद्दे पर भी पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया था। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी