जून में हुए मध्यावधि चुनाव में संसदीय बहुमत खोने के 4 महीने बाद सत्ता पर थेरेसा मे की पकड़ कमजोर लगती है। ब्रुसेल्स में ब्रेक्जिट पर बातचीत धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं, वहीं देश में मंत्री यूरोपीय संघ के बाहर ब्रिटेन के भविष्य को लेकर आज भी एकमत नहीं हैं।