लंदन। नए साल के मौके पर ब्रिटेन के एक दंपति पर खुशियों की बारिश तब हो गई जब उसका खोया हुआ एक लॉटरी टिकट सड़क किनारे कचड़े के डब्बे से निकला जिसमें उन्होंने 66,000 पाउंड (लगभग सवा पचपन लाख रुपए) का इनाम जीता था।
जोआने ज्वायनसन अब उस पैसे से अपनी मंगेतर से शादी करने की योजना बना रही है। उन्होंने बताया, 'सबसे पहले मैंने डाइलान को याद दिलाया कि उसने 15 साल पहले शादी की पेशकश की थी और अब हम शादी कर सकते हैं। मैं हमेशा शादी करना चाहती थी लेकिन अब तक इसे करने के लिए हमारे पास पैसे ही नहीं थे।'