ट्रंप ने लिखा, ‘फेक न्यूज’ मीडिया (नाकाम हो रहे एनवायटाइम्स, एनबीसीन्यूज, एबीसी, सीबीएस, सीएनएन) मेरा दुश्मन नहीं है, यह अमेरिकी लोगों का दुश्मन है।
ट्रंप ने पहले एक ट्वीट में न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन, एनबीसी और अन्य कई मीडिया संस्थान को निशाना बनाया था जिसके अंत में उन्होंने 'घटिया' लिखते हुए विस्मयादिबोधक चिह्न लगाया था। इसके तुरंत बाद ही उन्होंने इस ट्वीट को हटाते हुए दोबारा इसे पोस्ट किया जिसमें उनके 'दुश्मनों' की काली सूची में दो अन्य नाम शामिल थे। (भाषा)