अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत पर रूस से कच्चा तेल खरीदने को लेकर अतिरिक्त टैरिफ लगाना आसान काम नही था। हमने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ इसलिए लगाया क्योंकि वह रूस से तेल खरीद रहा था। इस वजह से अमेरिका और भारत के बीच कुछ तनाव भी पैदा हुआ। यह फैसला लेना बहुत कड़ा था और इस फैसले से दोनों देशों के बीच रिश्तों में दरार आ गई।