अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टंप ने बताया था कि पहली बार इस 9,797 किलोग्राम बम का प्रयोग किया गया है और इसे MC-130 एयरक्राफ्ट से गिराया गया था। यह बम नानगरहार प्रांत के अचिन जिले में गिराया गया। अफगानिस्तान के जिस इलाके में यह बम गिराया, वह पाकिस्तान सीमा के नजदीक है। (वार्ता)