'द एसोसिएट प्रेस' को अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो के बीच शुक्रवार सुबह फोन पर हुई बातचीत के कुछ अंश मिले हैं। हालांकि इसमें इस बात का विस्तार से उल्लेख नहीं है कि ट्रंप 'गंदे लोग' शब्द का इस्तेमाल किन लोगों के लिए कर रहे हैं और न इनमें उनकी इस टिप्पणी के लहजे और परिप्रेक्ष्य के बारे में स्पष्ट किया है। बातचीत के ये दुर्लभ और चौंकाने वाले अंश इस बात का खुलासा करते हैं कि नए राष्ट्रपति ट्रंप की बंद दरवाजों के पीछे कूटनीति किस तरह की है।
ट्रंप की टिप्पणी से यह पता चलता है कि वे दुनिया के नेताओं के साथ भी उसी स्वर में और रुखाई से बातचीत कर रहे हैं, जैसा कि उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी रैलियों में किया था। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने इस टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मेक्सिको की सरकार ने कहा कि यह विवरण सही नहीं था। (भाषा)