तुर्की में तख्तापलट का प्रयास : लोकतंत्र पर ‘काला धब्बा’

शनिवार, 16 जुलाई 2016 (18:23 IST)
अंकारा। तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदीरिम ने शनिवार को कहा कि देश में तख्तापलट के प्रयास में 161 लोग मारे गए हैं और 2,839 सैनिकों को हिरासत में लिया गया है। अपने आवास कानकाया पैलेस के बाहर यिलदीरिम ने कहा कि तख्तापलट का प्रयास तुर्की के लोकतंत्र पर ‘काला धब्बा’ है।
उन्होंने कहा कि इसमें 1,440 लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मारे गए 161 लोगों में हमलावर शामिल नहीं हैं। कार्यवाहक सेना प्रमुख उमित दुंदार ने पहले कहा था कि तख्तापलट का प्रयास करने वाले 104 लोगों को मार दिया गया है।
 
यिलदीरिम ने तख्तापलट के प्रयास के लिए अमेरिका आधारित तुर्क धर्मगुरु फतहुल्ला गुलेन के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है। अब तक अमेरिका गुलेन को प्रत्यर्पित करने के तुर्की के आदेश पर ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है। तुर्की के प्रधानमंत्री ने कहा कि फतहुल्ला गुलेन एक आतंकवादी संगठन का नेता है। उसके पीछे जो भी देश है वो तुर्की का मित्र नहीं है और उसने तुर्की के खिलाफ गंभीर युद्ध छेड़ रखा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें