अमेरिकी सेना ने बुधवार और गुरुवार को अफगानिस्तानी सुरक्षा बलों का समर्थन करते हुए 4 से अधिक हवाई हमले किए। इनमें से कम से कम 2 हमले तालिबान द्वारा अफगान बलों से छीने गए सैन्य उपकरणों को लक्षित करके किए गए और अन्य हमले तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए। इनमें दक्षिणी प्रांत कंधार में किया गया एक हमला भी शामिल है।