अमेरिका और क्यूबा के बीच नौका सेवा

बुधवार, 6 मई 2015 (10:47 IST)
हवाना। ओबामा प्रशासन ने दशकों बाद अमेरिका और क्यूबा के बीच पहली नौका सेवा को अपनी मंजूरी दे दी। इससे संभवत: फ्लोरिडा और हवाना के बीच होने वाले लाखों डॉलर के व्यापार और सैकड़ों लोगों के आने जाने का एक नया रास्ता खुल सकता है।
 
मेक्सिको में यात्री सेवा संचालित करने वाली बाजा फैरिज़ ने कहा कि उसे वित्त मंत्रालय से लाइसेंस प्राप्त हुआ है। इसके वकील रोबर्ट मूस ने कहा कि उनका मानना है कि अन्य नौका सेवाओं के आवेदन भी मंजूर किए गए हैं।
 
वित्त विभाग ने कहा कि वह तुरंत इसकी पुष्टि नहीं कर सकता, लेकिन फ्लोरिडा स्थित ‘हवाना फेरी पार्टनर्स’ ने ‘सन-सेनटिनल’ अखबार को बताया कि लाइसेंस के लिए दी गई उनकी अर्जी मंजूर हो गई है।
 
मूस ने कहा कि बाजा को अभी क्यूबा से मंजूरी के लिए आवेदन करना है। उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर आशावान है कि इस सेवा से दोनों देशों के बीच यात्रा और व्यापार में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होगी।
 
क्यूबा की सरकार ने खबर पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी और अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि दोनो देशों के बीच सामान और लोगों के आने जाने के लिए प्रमुख नया रास्ता खोलने की उसकी इच्छा है या नहीं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें