डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला, कान के पास लगी गोली, निकला खून

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 14 जुलाई 2024 (07:20 IST)
attack on donald trump: अमेरिका के पेंसिलवेनिया में पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उस समय जानलेवा हमला हुआ जब वे चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। हमले में बंदूकधारी समेत 2 लोगों की मौत हो गई। ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली, कान से निकला खून, क्या बोले पीएम मोदी?
 
गोली ट्रंप के कान पर लगी और उनके कान से खून निकलने लगा। गोलीबारी के तुरंत बाद यूएस सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने ट्रंप को मंच से नीचे उतारा और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
 
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में अमेरिकन चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप के कान से खून बहता देखाई दे रहा है। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित हैं। हमले के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। सीक्रेट सर्विस के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।
पूर्व राष्ट्रपति ने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर कहा कि एक सरसराहट की आवाज, और गोलियों की आवाज सुनकर मैं तुरंत समझ गया था कि कुछ गलत हुआ है और तुरंत गोली मेरी त्वचा को छूकर निकल गई। बहुत सारा खून निकल गया था तो मुझे एहसास हुआ कि क्या कुछ हो रहा है। इस घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस और दूसरी कानूनी एजेंसियों का शुक्रिया कहा है।

क्या बोले राष्‍ट्रपति बाइडन : राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी मिली। यह सुनकर खुशी हुई कि वह सुरक्षित हैं और उनका स्वास्थ्य अच्छा है। मैं उनके और उनके परिवार के लिए और रैली में मौजूद सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। बाइडन ने तत्काल कार्रवाई करने और गोलीबारी वाली जगह से ट्रंप को सुरक्षित बाहर निकालने वाले यूएस सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों का भी आभार प्रकट किया। 

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी चुनाव में पिछली बार की तरह ही इस बार भी जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप आमने सामने हैं। पहली प्रेसिडेंसियल बहस में ट्रंप जो बाइडन पर भारी पड़े थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी