अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, 2020 की कवरेज बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ और बीबीसी.कॉम पर
सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (20:01 IST)
बीबीसी न्यूज़ की भारतीय भाषाओं की सर्विस अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव को कवर करने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिलहाल वाशिंगटन में तैनात बीबीसी न्यूज़ के दक्षिण एशिया संवाददाता विनीत खरे इस कवरेज के दौरान उन मुद्दों पर बारीक विश्लेषणात्मक रिपोर्ट पेश करेंगे, जो अमेरिका में रह रहे भारतीयों और दक्षिण एशियाई समुदाय के लोगों पर गहरा असर डालने वाले हैं।
खरे की रिपोर्टिंग बताएगी कि रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी की आप्रवास नीतियों का भारतीय और दक्षिण एशियाई समुदाय के लोगों पर क्या असर पड़ेगा। वह चुनाव अभियानों को वित्तीय मदद देने वाले भारतीय और पाकिस्तानी फाइनेंसरों की भूमिका के बारे में बताएंगे। साथ ही अपनी रिपोर्टिंग के जरिए इस बात की भी पड़ताल करेंगे कि आखिर भारत में नरेंद्र मोदी की दक्षिणपंथी सरकार के उभार का अमेरिका में रह रहे भारतीय-अमेरिकी समुदाय पर क्या असर पड़ा है। इस कवरेज में अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय की पहली और दूसरी पीढ़ी के नजरिये की पड़ताल की जाएगी। साथ ही यह भी पता करने की कोशिश होगी कि आखिर ट्रंप प्रशासन के बारे में वे क्या सोचते हैं।
खरे इन तमाम मुद्दों को कवर करने के साथ अपनी रिपोर्टिंग के जरिए यह भी बताने की कोशिश करेंगे कि अमेरिका में दक्षिण एशियाई मूल की महिला राजनीतिक नेताओं के सामने चुनाव अभियान के दौरान किस तरह की चुनौतियां आईं। दक्षिण एशियाई मूल की राजनीतिक नेता कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए मैदान में उतरने के बाद यह मुद्दा काफी प्रासंगिक हो गया है।
पूरे अमेरिका चुनाव के दौरान बीबीसी न्यूज़ हिंदी अपने डिजिटल पाठकों, दर्शकों और श्रोताओं के लिए चुनाव से जुड़े मुद्दों पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय की नामचीन हस्तियों के साथ हर सप्ताह लाइव चर्चा करेगा। यह कवरेज बीबीसी की भारतीय भाषाओं की ऑनलाइन सेवाओं के जरिए पूरी दुनिया में उपलब्ध रहेगी।
3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। उस दिन नतीजों की लाइव रिपोर्टिंग होगी। साथ ही लंदन और अमेरिका से विशेषज्ञ नतीजों का लाइव विश्लेषण करेंगे।
बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, 2020 प्रोग्राम की अगुआई कैटी के और एंड्रयू नील करेंगे। यह प्रोग्राम रात साढ़े 11.30 (GMT) बजे शुरू हो जाएगा।
कैटी के इस प्रोग्राम का प्रसारण वॉशिंगटन से करेंगी और उनके साथ लंदन से एंड्र्यू विश्लेषण पेश करेंगे। कैटी और एंड्रयू पहले भी बीबीसी के चुनावी कवरेज में अहम भूमिका अदा कर चुके हैं। दोनों ने 2016 के चुनाव नतीजों से जुड़े कार्यक्रम की मेजबानी की थी।
जोन सोपेल और क्लाइव माइरी चुनाव की रात ट्रंप और बिडेन के प्रचार अभियान को कवर करेंगे। उनके साथ बीबीसी संवादादता एमिली मैटलिस और निक ब्रायंट उन राज्यों को कवर करेंगे जहां डेमोक्रेटिक और रिपब्लिक पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है। उनके साथ राजनीतिक रणनीतिकारों का एक एक्सपर्ट पैनल भी होगा जो बदलते रुख का विश्लेषण करेगा। साथ है पैनल यह भी बताएगा कि चुनाव अभियान ने कहां मात खाई और मतदाताओं के फैसले का आने वाले वक्त पर क्या असर होगा।
अमेरिकी चुनाव, 2020 के बीबीसी कवरेज के दौरान नतीजों का ग्राफिक के जरिये विश्लेषण करेंगे क्रिश्चियन फ्रेजर। पूरी चुनावी रात के दौरान टीना डेह्ले न्यूज बुलेटिन पेश करेंगी।
राष्ट्रपति चुनाव को कवर करती आईं कैटी के कहती हैं कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव का पूरा चक्र चौंकाने वाला रहा है। इस दौरान बेहिसाब अचंभों का सामना हुआ। दरअसल इस साल के हिसाब से यह मुफीद ही था, क्योंकि अब तक का यह पूरा वक्त भी तो असामान्य ही रहा है।
मुझे पूरा यकीन है इस चुनाव में आखिर तक कांटे की टक्कर देखने के मिलेगी। मैं इस बेहद दिलचस्प मुकाबले का ब्योरा बीबीसी के पाठकों, दर्शकों और श्रोताओं तक पहुंचाने के लिए बेताब हूं। चुनाव की रात और उसके बाद के दिनों के बारे में बताने के लिए मैं दिल थामे बैठी हूं। आज के दौर में भले ही भरोसेमंद जानकारियां बड़ी मुश्किल से आ रही हों, लेकिन बीबीसी आप तक घटनाओं की निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। बीबीसी घटनाओं का जस का तस ब्योरा पेश करेगा।
एंड्र्यू नील कहते हैं कि अमेरिका के लंबे लोकतांत्रिक इतिहास का यह अभूतपूर्व राष्ट्रपति चुनाव अभियान है। ऐसा अभियान कभी नहीं देखा गया। इसलिए नहीं कि यह राष्ट्रपति चुनाव एक वैश्विक महामारी के बीच लड़ा जा रहा है बल्कि इसलिए कि इसने कई मायनों में डोनाल्ड ट्रंप पर जनमत सर्वेक्षण की शक्ल अख्तियार कर ली है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अमेरिकी जनता आगे के चार साल भारी उतार-चढ़ाव भरे दौर में गुजारना चाहेगी या फिर वह डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन को चुनकर एक स्थिर सामान्य दौर को अपनाएगी? 3 नवंबर को अमेरिकी जनता को इन्हीं दोनों हालात में से किसी एक का चुनाव करना होगा।
बीबीसी समाचार संकलन के प्रमुख जोनाथन मुनरो कहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव दुनिया के सबसे अहम राजनीतिक घटनाक्रमों में से एक हैं। पूरी दुनिया में हमेशा से इसका एक बड़ा असर रहा है। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हम अगले कुछ सप्ताह के दौरान इस चुनाव से जुड़ा हर पहलू और पूरी तस्वीर अपने पाठकों, श्रोताओं और दर्शकों को दिखाएं। चुनाव की रात कैटी और एंड्र्यू अपने असाधारण अनुभव, ज्ञान और विषय पर अपनी जबरदस्त पकड़ के जरिये अटलांटिक के आर-पार से इस दिलचस्प राजनीतिक घटनाक्रम का ब्योरा पेश करेंगे।
बीबीसी न्यूज की वेबसाइट पर इस चुनाव का खास लाइव पेज तैयार किया गया है। बीबीसी के पाठक, दर्शक और श्रोता चुनाव से जुड़ी हर हलचल का जायजा इस पेज पर ले सकेंगे। यहां चुनाव से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट, चुनाव के नतीजे और उसके बाद की गतिविधियों की पूरी जानकारी मिलेगी। यहां नतीजों को दर्शाते लाइव मैप होंगे जो बताएंगे कि राष्ट्रपति पद, सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की सीट के लिए चल रही दौड़ में क्या हो रहा है?
बुधवार की सुबह वाशिंगटन से लॉरा ट्रेवलेन एंकरिंग करेंगी, जबकि मैथ्यू एमरोलीवाला बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ पर लंदन से सुबह नौ बजे ( GMT) से खबरें पेश करेंगे।
अतिरिक्त हाइलाइट्स प्रेसिडेंशियल डिबेट कवरेज : टेनेसी के नैशविले में होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट लाइव बीबीसी वर्ल्ड न्यूज पर दिखाई जाएगी। इसे वॉशिंगटन में कैटी के पेश करेंगी।
प्रसारण का दिन : 23 अक्टूबर, शुक्रवार समय – 12.30 बजे दोपहर (GMT) और बृहस्पतिवार 22 अक्टूबर 20.30 ET