अमेरिका का यूरोपीय संघ के साथ ट्रेड वॉर, स्टील और एल्युमिनियम पर लगाया आयात शुल्क, क्या होगा भारत पर असर
वॉशिंगटन। ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार से स्टील पर 25% और एल्युमिनियम पर 10% आयात शुल्क लागू कर दिया है। इस फैसले के बाद जो देश अमेरिका को इन धातुओं का निर्यात करते हैं, उन्हें अब टैक्स के तौर पर अतिरिक्त कीमत चुकानी पड़ेगी।
यूरोपिय संघ, कनाडा और मेक्सिको ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि इस फैसले से जो भी नुकसान होगा, उसकी भरपाई हम अमेरिका पर टैक्स लगाकर करेंगे। यूरोपियन संघ ने भी 10 पन्नों की लिस्ट जारी की है, इस पर उन अमेरिकी उत्पादों का जिक्र है जिन पर टैक्स लगाने की चेतावनी दी गई है। मैक्सिको ने भी अमेरिका पर कर लगाने की धमकी दी है।
क्या होगा भारत पर असर : स्टील और एल्युमिनियम पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाने से भारतीय कंपनियों को भी घाटा तो होगा, लेकिन चीन और ब्राजील जैसे देशों के मुकाबले ये बहुत कम होगा। अमेरिका को एल्युमिनियम और स्टील के कुल निर्यात में भारत की हिस्सेदारी तकरीबन 3 फीसदी है।