वॉशिंगटन। अमेरिका अप्रैल के अंत तक सीरिया से अपने सभी सैनिकों को वापस बुला लेगा। अमेरिकी दैनिक अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जर्नल की गुरुवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सेना अप्रैल के अंत तक सीरिया में तैनात अपने सभी सैनिकों को वापस बुलाने की तैयारी कर रही है।