हांगकांग। हांगकांग के एक प्रदर्शनकारी ने रविवार को एक पुलिस अधिकारी के पैर में तीर मार दिया। शहर पुलिस ने बताया कि लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों का केंद्र एक विश्वविद्यालय है, जहां सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई।
‘ब्लॉसम एवरीव्हेयर’ अभियान के तहत जाम किया जा रहा है और तोड़फोड़ जारी है, हांगकांग ट्रेन नेटवर्क का बड़ा हिस्सा बंद है और स्कूल तथा मॉल जबरन बंद कराए जा रहे हैं। छात्रों और प्रदर्शनकारियों ने महानगर के आसपास कई बड़े विश्वविद्यालयों को अपने कब्जे में ले लिया है।
सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्टर में सोमवार को भी ‘डॉन एक्शन’ जारी रखने का आह्वान किया गया है। पोस्टर में कहा गया है, जल्द उठिए, सीधे शासन को निशाना बनाइए और दबाव बनाने के लिए अर्थव्यवस्था खराब करिए।