चीन की 'लाइव फायरिंग' योजनाओं के बारे में पता चला : लेकिन मार्ल्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में चीन की 'लाइव फायरिंग' योजनाओं के बारे में एयरलाइनों से ही पता चला। मार्ल्स ने पर्थ में ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प रेडियो से कहा कि हम स्पष्ट बता दें कि चीन ने कोई सूचना नहीं दी थी।
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई नौसेना आमतौर पर 'लाइव-फायरिंग' अभ्यास की 12 से 24 घंटे पहले सूचना देती है ताकि एयरलाइनों को इसके लिए उचित योजना बनाने का समय मिल सके। लेकिन उन्होंने कहा कि सभी उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया और किसी को भी खतरे में नहीं डाला गया। तस्मान सागर दक्षिण प्रशांत महासागर का एक सीमांत सागर है, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच स्थित है।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)