स्थानीय मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, पूर्वोत्तर इंग्लैंड के मेनचेस्टर के पास स्टॉकपोर्ट न्यायालय ने पूर्व स्ट्राइकर को शराब पीकर गाड़ी चलाने का दोषी पाया। इसके बाद उन पर दो साल का ड्राइविंग प्रतिबंध लगा दिया गया है।
खबरों के मुताबिक, रूनी ने अपने निवास स्थान चेशायर के निकट शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने एक बयान में कहा, मैं अपनी इस गलती के लिए माफी मांगता हू। यह पूरी तरह गलत है।