बड़ी खबर, क्या अब आपके मोबाइल में भी नहीं चलेगा वाट्सएप...

मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (09:08 IST)
सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के मालिकाना हक वाली मोबाइल मैसेजिंग ऐप सेवा 'वाट्सएप' 31 दिसंबर से कई मोबाइल फोन में काम करना बंद कर देगी।
 
एक्सप्रेसडॉटकोडॉटयूके में छपी एक खबर के मुताबिक, मैसेजिंग एप 31 दिसंबर 2017 से ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, विंडोज फोन 8.0 और पुराने प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करना बंद कर देगी।
 
2018 के दिसंबर के बाद से वह 'नोकिया एस40' प्लेटफार्म पर भी काम नहीं करेगी। साथ ही साल 2020 के 1 फरवरी के बाद यह एंड्रायड वर्शन 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन पर काम करना बंद कर देगी।
 
वाट्सएप ने कहा है, 'हम इन प्लेटफॉर्म के लिए सक्रिय रूप से चीजें डेवलप नहीं करेंगे। कुछ फीचर्स कभी भी काम करना बंद कर सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि ये प्लेटफॉर्म उस तरह की क्षमता नहीं रखते, जिनकी जरूरत हमें अपने एप के फीचर्स विस्तार के लिए है।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी