अभियोग के मुताबिक, जिस हिटमैन को हत्या का काम दिया गया था, वह वास्तव में अमेरिकी खुफिया एजेंसी का अंडरकवर एजेंट था।
अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट के अनुसार, हत्या की साजिश के लिए एक अज्ञात भारतीय सरकारी अधिकारी द्वारा भर्ती किए जाने से पहले निखिल गुप्ता नशीले पदार्थों और हथियारों की अंतरराष्ट्रीय तस्करी भी करता था। कहा जा रहा है कि इस मामले का असर भारत और अमेरिका के संबंधों पर भी पड़ सकता है।
कौन है निखिल गुप्ता : अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, निखिल गुप्ता एक भारतीय नागरिक हैं। अमेरिका के अनुरोध पर निखिल को चेक गणराज्य पुलिस ने 30 जून को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि अभी उसे अमेरिका प्रत्यर्पित नहीं किया जा सका है।