सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में, कोहेन ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र महासचिव से नहीं मिलेंगे। 7 अक्टूबर के नरसंहार के बाद, संतुलित दृष्टिकोण के लिए कोई जगह नहीं है। हमास को धरती से मिटा देना चाहिए।
बाद में संयुक्त राष्ट्र में इसराइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा कि महासचिव महोदय, आप सारी नैतिकता और निष्पक्षता खो चुके हैं। जब आप ये भयानक शब्द कहते हैं कि ये जघन्य हमले अकारण नहीं हुए हैं तो आप आतंकवाद को सहन कर रहे हैं और आतंकवाद को सहन करके आप आतंकवाद को उचित ठहरा रहे हैं। मुझे लगता है कि महासचिव को इस्तीफा दे देना चाहिए। हमने उनसे माफी की मांग करते हैं।