Why was Donald Trump fined $833 million? : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनका अपना बड़बोलापन उन पर ही भारी पड़ता नजर आ रहा है। यहां ट्रंप को मुआवजे के तौर पर लेखिका ई. जीन कैरोल (E. Jean Carroll) को 83.3 मिलियन डॉलर (83.3 million dollars) (692.40 करोड़ रुपए) चुकाने होंगे। मैनहट्टन की संघीय जूरी ने ट्रंप को 2019 में जीन के खिलाफ दिए गए उनके अपमानजनक बयानों को लेकर यह आदेश दिया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार 2 महिलाओं और 7 पुरुषों की जूरी ने शुक्रवार को ट्रंप को आदेश दिया कि वे कैरोल को उनकी प्रतिष्ठा बहाल करने के लिए 11 मिलियन डॉलर, अन्य क्षतिपूर्ति के लिए 7.3 मिलियन डॉलर और दंडात्मक क्षति के रूप में 65 मिलियन डॉलर का भुगतान करें।
शुक्रवार के फैसले से यह दूसरी बार हुआ, जब कैरोल ने मुकदमे में ट्रंप से हर्जाना जीता। एक अमेरिकी मैग्जीन की स्तंभकार कैरोल ने आरोप लगाया था कि 1990 के दशक के मध्य में ट्रंप ने एक डिपार्टमेंटल स्टोर में उनके साथ रेप किया और बाद में उन्हें बदनाम किया था।