महिला ने कुत्ते से रचाया ब्याह और कहा......

लंदन। पश्चिम लंदन की एक 47 वर्षीय तलाकशुदा ब्रिटिश महिला अमांडा रोजर्स ने  अपने पालतू कुत्ते शीबा से शादी कर ली। इस शादी को लेकर अमांडा का कहना  था कि 'एक जीवनसाथी से जितनी अधिक उम्मीद की जाती है, उससे ज्यादा की  उम्मीद मैं शीबा से नहीं करती हूं।' स्पलिट, क्रोएशिया में धूमधाम से हुई शादी में 
200 लोग शामिल हुए।
ब्रिटिश समाचार पत्र मेट्रो में शेरोन मैरिस लिखती हैं कि अमांडा का कहना है कि  उन्हें सच्चा वैवाहिक सुख शीबा से ही मिला है। शादी के बाद अमांडा ने अपने  पालतू कुत्ते को चूमते हुए कहा कि पालतू कुत्ता शीबा ही मेरा नया हमसफर है  और मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है। वे कहती हैं कि शीबा वर्षों से मेरी जिंदगी में 
 
है और वह मुझे हंसाता है, खुश रखता है और मेरी उदासी को दूर करता है। अमांडा अपने नए हमसफर शीबा के साथ बहुत खुश हैं और कहती हैं कि उसमें वे   सारी खूबियां हैं जो मेरे लाइफ पार्टनर में होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि अमांडा  की शादी 20 वर्ष पहले जिस व्यक्ति से हुई थी उसके साथ उनकी नहीं पटी और 
 
कुछेक महीनों में ही उनका तलाक हो गया। तब से वह अकेले ही रह रही थीं। पर  जब अमांडा को दूसरी बार प्यार हुआ तो उन्होंने सारी बातों को तरीके से करना  उचित समझा क्यों कि वे बचपन से ही एक अच्‍छी शादी का सपना देखती रही  थीं।
 
अमांडा का कहना है कि मैंने एक पैर पर झुककर शीबा को प्रप्रोज किया और जिस  तरह से उसने पूंछ हिलाकर उत्तर दिया वह मेरे लिए 'हां' था। अगस्त 2012 में  उनकी शादी हो गई और इसके लिए उन्होंने दक्षिण लंदन के ब्रिक्सटन, हूटानैनी में  स्ट्रेंजर दैन पैराडाइज नाइट में अपने कार्यक्रम को आयोजित किया था। वे कहती हैं 
 
कि मैं जानती हूं कि शीबा के लिए कानूनी अर्थ में इसका कोई महत्व नहीं है  लेकिन यह सब इस बात को दर्शाने के लिए था कि शीबा का मेरे जीवन में क्या  महत्व है।

वेबदुनिया पर पढ़ें