विश्व नेताओं ने नीस हमले पर दुख जताया

शुक्रवार, 15 जुलाई 2016 (20:34 IST)
नीस। विश्व नेताओं ने फ्रांस के नीस शहर में राष्ट्रीय दिवस बना रहे लोगों पर ट्रक चढ़ा देने की जघन्य घटना पर दुख जताते हुए फ्रांस के साथ एकजुटता प्रकट की है। इस हमले में कम से कम 84 लोगों की मौत हो गई।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि नीस में भयावह आतंकी हमला प्रतीत होता है।
उन्होंने कहा कि ‘हमारी प्रार्थनाएं इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों और उनके प्रियजनों के साथ हैं। 
 
बास्तील दिवस पर इस हमले के होने का उल्लेख करते हुए कि  ‘ओबामा ने फ्रांस के अद्भुत संयम और लोकतांत्रिक मूल्यों की सराहना की जिन्होंने उसे पूरी दुनिया का प्रेरणास्रोत बनाया है।’ इस हमले की निंदा करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि मैंने आज सुबह पेरिस में बास्तील दिवस पर फ्रांसीसी नेताओं के साथ खड़ा होकर गौरवान्वित महसूस किया और अमेरिका दुख की इस घड़ी में फ्रांसीसी जनता के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहेगा। 
 
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन ने इस हमले की निंदा की। हिलेरी ने कहा कि अमेरिका का हर नागरिक फ्रांस की जनता के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है और हम एक आवाज में कहते हैं : हम डरने वाले नहीं हैं। हम आतंकवादियों को अपने उन समतावादी और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर नहीं करने देंगे जो हमारे जिंदगी का हर कदम का हिस्सा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें