स्ट्रैटोलॉन्च बीते वर्ष ही अमेरिकी एरोस्पेस कंपनी ऑर्बिटल एटीके के साथ साझेदारी कर चुकी है। इस विमान से संभवत ऑर्बिटल के पेगसस एक्सएल रॉकेट को लॉन्च किया जाएगा। इससे कई छोटे उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। कम होगी ईधन की खपत यह विमान आम विमानों की तरह 35 हजार फीट की ऊंचाई पर यात्रा कर सकता है। इसे छोटे उपग्रह ले जाने के लिए बनाया गया है।