कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित यू-ट्यूब के मुख्यालय में एक बंदूकधारी महिला ने गोली चलाकर तीन लोगों को घायल कर दिया और उसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध महिला की फिलहाल पहचान नहीं हो पायी है तथा गोलीबारी के पीछे कारणों का भी पता नहीं चल सका है।