न्यूयॉर्क जा रहा विमान आपात स्थिति में उतरा

रविवार, 13 जुलाई 2014 (14:30 IST)
FILE
न्यूयॉर्क। इसराइल से न्यूयॉर्क जा रहा डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान आपात स्थिति में रविवार सुबह तेल अवीव लौट आया।

एयरलाइंस ने बताया कि बोइंग-747 के उड़ान भरने के बाद उसके फ्लैप समुचित तरीके से अंदर नहीं हो पाए थे। उड़ान संख्या 469 में 370 यात्री और चालक दल के 17 सदस्य थे।

न्यूयॉर्क स्थित जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने के करीब 2 घंटे बाद यह विमान स्थानीय समयानुसार तड़के 2 बजकर करीब 30 मिनट पर बेन गरियों हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया।

डेल्टा की प्रवक्ता जेनिफर मार्टिन ने बताया कि एहतियात बरतते हुए चालक दल ने आपात स्थिति में विमान उतारने का फैसला किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें