फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार अभियान का शुक्रवार अंतिम दिन रहा। सोशलिस्ट फ्रंक्वा होलांदे मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को मात देने की राह पर बढ़ते नजर आ रहे हैं।
फ्रंक्वा बायरो से समर्थन मिलने से उत्साहित होलांदे ने मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे रविवार को होने वाले मतदान में उन्हें भारी जीत दिलाएं, ताकि अपने कार्यक्रम का कार्यान्वयन करने और योरपीय संघ की ओर से चलाए जा रहे कटौती अभियान से लड़ सकें।
सर्वेक्षणों में कहा गया कि सरकोजी अंतर को कम कर रहे हैं, हालांकि अब भी वे होलांदे से 5-7 फीसदी मतों से पीछे नजर आ रहे हैं।
होलांदे ने कहा कि मैं बड़ी जीत चाहता हूं। अगर फ्रांस के लोग चुनाव करना चाहते हैं तो उन्हें इसे स्पष्ट तौर पर करना चाहिए, ताकि विजेता के पास कदम उठाने की क्षमता हो। पहले चरण के चुनाव में सरकोजी अपने प्रतिद्वंद्वी से हार गए थे। सरकोजी ने समर्थकों से कहा कि वे दूसरे चरण में पूरी ताकत लगाएं। (भाषा)