स्थानीय सितारे विराट कोहली के आक्रामक अर्धशतक और निचले क्रम के बल्लेबाजों की संक्षिप्त उपयोगी पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को तीन विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की।
पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने वाले बेंगलोरकी यह लगातार दूसरी जीत है। दिल्ली के छह विकेट पर 160 रन के जवाब में बेंगलोर ने 19.3 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कोहली ने 38 गेंद में 56 रन बनाए। दिल्ली के लिए जेम्स होप्स ने 54 रन की पारी खेली थी।
इस जीत के बाद बेंगलोर के सात मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ सात अंक है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण धुल गया था। पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हराने वाली दिल्ली के छह मैचों में दो जीत के साथ चार अंक है।
बेंगलोरके मध्यक्रम के विकेट उखाड़ने के बावजूद दिल्ली ने खराब गेंदबाजी के कारण शर्तिया जीत गंवा दी। बेंगलोर की शुरूआत बेहद खराब रही और पारी की दूसरी ही गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान आउट हो गए। अशोक डिंडा की गेंद पर विकेट के पीछे नमन ओझा ने उनका कैच लपका। उस समय बेंगलोर का स्कोर एक ही रन था।
इसके बाद हालांकि गेल और स्थानीय सितारे विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 43 गेंद में 82 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। आईपीएल चार में दूसरा मैच खेल रहे गेल ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक जड़ा था।
विराट ने डिंडा को पहले ओवर में दो चौके लगाये और अगले ओवर में इरफान पठान को कड़ी नसीहत देते हुए चार चौके जड़ डाले। चौथे ओवर में गेल ने मोर्नी मोर्कल को एक चौका और एक छक्का लगाया। पांचवें ओवर में डिंडा की धुनाई करते हुए गेल ने दो चौके और कोहली ने एक छक्का लगाया।
ऐसा लग रहा था कि मैच एकतरफा परिणाम की ओर बढ रहा है लेकिन बेंगलोर ने 23 रन के भीतर चार विकेट गंवा दिए। आठवें ओवर में होप्स ने गेल (26) को वेणुगोपाल राव के हाथों लपकवाया। वहीं एबी डी'विलियर्स (5) डीप मिडविकेट से डेविड वॉर्नर के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए।
नौवें ओवर में बेंगलोर के तीन विकेट 95 रन पर उखड़ गए। उसे सबसे करारा झटका मोर्कल ने दिया, जब विराट दसवें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड हो गए।
शानदार फॉर्म में दिख रहे विराट ने 38 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा (7) को योगेश नागर ने वार्नर के हाथों लपकवाया। इसके बाद कप्तान विटोरी (18 नाबाद) और सैयद मोहम्मद (13 नाबाद) ने टीम को जीत तक पहुँचाया।
इससे पहले दिल्ली के लिए होप्स ने 43 गेंद में सात चौकों की मदद से 54 रन बनाए। बेंगलोर के लिए अभिमन्यु मिथुन ने दो विकेट लिए जबकि जहीर खान, डेनियल विटोरी और एस अरविंद को एक एक विकेट मिला।
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सातवें ओवर के भीतर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। सहवाग ने जहीर को पहले तीन ओवर में चौके जड़कर हाथ खोलने के संकेत दिए लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके।
दिल्ली को पहला झटका पाँचवें ओवर में जहीर ने दिया। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में 35 गेंद में 77 रन बनाकर 'मैन ऑफ द मैच' रहे डेविड वॉर्नर सिर्फ सात रन बनाकर बोल्ड हो गए। इस समय स्कोर 33 रन था। इसमें दस रन ही जुड़े थे कि सहवाग भी तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।
जेम्स होप्स ने आरसीबी के कप्तान डेनियल विटोरी की गेंद पर शार्ट फाइन लेग में शाट खेला । सहवाग रन के लिए दौड़े लेकिन डिविलियर्स ने तब तक गिल्लियां बिखेर दी थी। सहवाग ने 18 गेंद में तीन चौकों की मदद से 25 रन बनाए।
विटोरी ने आठवें ओवर में गेंद गेल को सौंपी जिन्हें होप्स ने लगातार दो चोके लगाकर सहवाग के आउट होने से बना दबाव कम करने की कोशिश की।
दिल्ली को हालांकि एक बार फिर अच्छी साझेदारी नहीं मिल सकी। पहला मैच खेल रहे मैथ्यू वेड कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके और आठ रन बनाकर अभिमन्यु मिथुन की गेंद पर बोल्ड हो गए। दिल्ली का तीसरा विकेट दसवें ओवर में 68 रन के स्कोर पर गिर गया।
इसके बाद होप्स ने शानदार फार्म में चल रहे वेणुगोपाल राव के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। राव ने 15वें ओवर में अभिमन्यु मिथुन को दिल्ली की पारी का पहला छक्का लगाया। इसी ओवर की चौथी गेंद पर मिथुन ने होप्स को 43 के स्कोर पर प्वाइंट क्षेत्र में तिलकरत्ने दिलशान के हाथों लपकवाया। हालाँकि वह बदकिस्मत रहे कि यह गेंद नोबाल थी।
अगले ओवर में हालांकि विटोरी ने खतरनाक होती इस साझेदारी को तोड़कर राव को पैवेलियन भेजा। विटोरी की बेहतरीन गेंद पर राव बोल्ड हो गए। उन्होंने 21 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए। दिल्ली का चौथा विकेट 115 रन के स्कोर पर गिरा।
इसके बाद आये नमन ओझा ने विटोरी के इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर गगनभेदी छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। उसने जहीर के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर एक और छक्का लगाया। विश्व कप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले जहीर ने चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया।
इस बीच एक छोर संभालकर खेल रहे होप्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होनें इसके लिए 39 गेंद का सामना किया और सात चौके लगाए। अर्धशतक जमाने के बाद वह हालांकि ज्यादा देर नहीं टिक सके और 54 रन के योग पर 19वें ओवर में मिथुन का शिकार हुए। विकेट के पीछे एबी डी'विलियर्स ने उनका कैच लपका। इस बार भी अंपायर ने नोबॉल के लिए रिव्यू मांगा लेकिन तीसरे अंपायर का फैसला गेंदबाज के पक्ष में रहा। होप्स ने अपनी पारी में 43 गेंद का सामना किया और सात चौके लगाए।
नए बल्लेबाज इरफान पठान ने अगली गेंद पर ही मिथुन को छक्का जड़ा। उन्होंने आखिरी ओवर में अरविंद को भी छक्का लगाकर दिल्ली को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। इससे पहले अरविंद ने ओझा को जहीर खान के हाथों लपकवाकर दिल्ली को एक और झटका दिया। (वार्ता)