जल्द फार्म में लौटेंगे जहीर

मंगलवार, 26 अप्रैल 2011 (18:05 IST)
FILE
विश्वकप में बेहद कामयाब रहने के बाद जहीर खान आईपीएल में खराब दौर से जूझ रहे हैं लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कोच रे जेनिंग्स का मानना है कि उसे फार्म में लौटने में देर नहीं लगेगी। जहीर पाँच मैचों में पाँच विकेट ही ले सके हैं और उनका इकनॉमी रेट 9.10 रहा है ।

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच से पहले जेनिंग्स ने कहा कि जहीर का फार्म चिंता का सबब है लेकिन वह ऐसा खिलाड़ी है जो वापसी करके चार-पाँच विकेट चटका सकता है। वह मैच विनर है और कभी भी वापसी कर सकता है।

कप्तान डेनियल विटोरी ने भी जेनिंग्स के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि यह जरूरी है कि जहीर और मैं अच्छी शुरुआत करे क्योंकि हम प्रमुख गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को जीत दर्ज करने से आरसीबी की सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदों को बल मिलेगा।

विटोरी ने कहा कि हर टीम के लिए हालात एक से है। उन्होंने अपने गेंदबाजों को वीरेंद्र सहवाग से सतर्क रहने की भी ताकीद की।

उन्होंने कहा कि मैने सहवाग के खिलाफ काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। हमने उसके खिलाफ अतीत में भी रणनीतियाँ बनाई जो हमेशा कारगर नहीं रही। हमें बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी।

विटोरी ने क्रिस गेल के टीम में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। वह अच्छी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भी माहिर है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें