सचिन-रायडू के सामने बेंगलोर पस्त

बुधवार, 13 अप्रैल 2011 (00:26 IST)
FILE
'मैन ऑफ द मैच' मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर (नाबाद 55) ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम मुंबई इंडियंस को बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ आईपीएल-4 मुकाबले में नौ गेंदें शेष रहते नौ विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी। टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि बेंगलोर को दो मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है।

सचिन ने 46 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके जडे और अंबाती रायडू (नाबाद 63) के साथ दूसरे विकेट लिए 85 गेंदों पर अविजित 110 रनों की मैच विजयी साझीदारी की।

बेंगलोर ने पहले खेलते हुए श्रीलंकाई ओपनर तिलकरत्ने दिलशान (नाबाद 59) के जुझारू अर्द्धशतक की बदौलत चार विकेट पर 140 रन बनाए थे जिसके जवाब में मास्टर ब्लास्टर की विस्फोटक पारी से मुंबई ने 18.3 ओवर में ही विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया।

सचिन ने 42 गेंदों पर छह चौकों की मदद से आईपीएल का अपना नौंवाँ अर्द्धशतक बनाया और टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक नौ अर्द्धशतक लगाने के सुरेश रैना के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में विजयी चौका जडकर अपनी टीम को जीत दिलाई। रायडू ने 50 गेंदों का सामना कर नौ चौके जड़े।

ओपनर डेवी जैकब्स (22) ने सचिन के साथ मिलकर मुंबई को आतिशी शुरुआत दी। जब तक जैकब्स मैदान पर रहे, सचिन ने खुद पर संयम रखकर उन्हें खुलकर खेलने का पूरा मौका दिया। जैकब्स ने 16 गेंदों की अपनी शानदार पारी में दो चौके और दो छक्के जड़कर विपक्षी खेमे में हलचल मचा दी।

जैकब्स अभी और आतंक मचाते की कि बेंगलोर के कप्तान डेनियल विटोरी ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डर्क नानेस को गेंद थमा दी। नानेस की रफ्तार जैकब्स समझ नहीं पाए और पाँचवें ओवर की दूसरी गेंद पर उनका मिडल स्टंप उड़ गया। इस समय टीम का स्कोर 33 रन था।

जैकब्स के आउट होने के बाद मास्टर ब्लास्टर ने रौद्र रूप धारण किया और युवा बल्लेबाज अंबाती रायडु के साथ मिलकर बेंगलोर के गेंदबाज की जबर्दस्त धुनाई शुरू कर दी। जितने आक्रामक अंदाज में सचिन थे, रायडू ने भी वही लय पकड़ ली और ताबड़तोड़ चौकों की बरसात करते हुए मैज को जीत की मंजिल तक ले गए। सचिन ने यूसुफ पठान की गेंद पर विजयी चौका जड़ा।

इससे पहले दिलशान ने बेंगलोर को खराब शुरुआत से उबारकर उसे 140 रन के औसत स्कोर तक पहुँचाया। उन्होंने 52 गेंदों पर नाबाद 59 रन की अपनी तेज तर्रार पारी में चार चौके और दो गगनचुंबी छक्के जड़े।

दिलशान ने तीसरे विकेट के लिए एबी डी'विलियर्स (38) के साथ 74 गेंदों में 91 रन की तूफानी साझीदारी कर बेंगलोर को मुश्किल दौर से निकालते हुए लडने लायक स्कोर तक पहुँचाया लेकिन गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके। दिलशान ने पाँचवें विकेट के लिए खब्बू बल्लेबाज सौरभ तिवारी (नाबाद 16) के साथ 28 रन की अविजित साझीदारी भी की।

मुंबई ने टॉस जीतकर बेंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उसके तूफानी गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने पहली ही गेंद पर युवा ओपनर मयंक अग्रवाल (0) को बोल्ड कर बेंगलोर का आगाज खौफनाक कर दिया। पाँचवें ओवर में वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने मात्र 19 रन के टीम स्कोर पर विराट कोहली (12) को भी आउट कर बेंगलोर को दूसरा झटका दिया।

संकट की इस घडी में दिलशान ने डी'विलियर्स के साथ मिलकर बेंगलोर को उबारा और कुछ समय के लिए मुंबई के गेंदबाजों को सोचने पर मजबूर कर दिया। खतरनाक हो चुकी इस जोड़ी को तोड़ने का साहस पोलार्ड ने ही दिखाया और डी'विलियर्स को अपनी ही गेंद पर कैच कर 110 रन के टीम योग पर पैवेलियन लौटा दिया।

इसके बाद यूसुफ लगातार दूसरी बार आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले ही मलिंगा की गेंद पर बोल्ड हो गए। फिर सौरभ और दिलशान ने बाकी की 15 गेंदों पर 28 रन उड़ा लिए। सौरभ ने मात्र 10 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में तीन चौके जड़े।

बेंगलोर के गिरे चार विकेटों में दो-दो मलिंगा और पोलार्ड ने बाँटे। मलिंगा ने चार ओवर में 32 जबकि पोलार्ड ने इतने ही ओवर में 25 रन दिए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें