हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की-जयवर्धने

सोमवार, 25 अप्रैल 2011 (14:19 IST)
कोच्चि टस्कर्स केरल के कप्तान महेला जयवर्धने ने निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले अपने बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा है कि उनकी टीम यहाँ राजस्थान रायल्स के खिलाफ परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में नाकाम रही। राजस्थान रायल्स ने कल यहाँ खेले गए आईपीएल मैच में कोच्चि को आठ विकेट से हरा दिया।

जयवर्धने ने हालाँकि उम्मीद जताई है कि उनकी टीम इस हार से सबक लेते हुए वापसी करेगी। उन्होंने कहा, ‘गिरती हुई ओस से निपटना कड़ी चुनौती रही, हमें 20-30 और रन की जरूरत थी, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की।’

इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने कहा, ‘हमें विकेट लेने और उन्हें लय हासिल नहीं करने देने की जरूरत थी। राहुल और वॉटसन ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। हमारे लिए दिन अच्छा नहीं रहा लेकिन आशा है कि हम वापसी करेंगे।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें