कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीत का स्वाद चखा

मंगलवार, 12 अप्रैल 2011 (00:29 IST)
ओपनर जैक्स कैलिस (53) के लगातार दूसरे अर्द्धशतक और युवा इकबाल अब्दुल्ला (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल-4 मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स को 9 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोला।

आईपीएल-3 की फिसड्डी टीम केकेआर ने अपने घरेलू मैदान पर के चार्जर्स खिलाफ यह मुकाबला जीतकर दो मैचों से दो अंक हासिल कर लिये वहीं चार्जर्स के अब भी दो मैचों से शून्य अंक हैं।

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने कैलिस और मनोज तिवारी ( नाबाद 30) की विस्फोटक पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 163 रन बना लिए। जवाब में चार्जर्स की टीम पूरे 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन बना सकी।

कैलिस ने सलामी बल्लेबाज मानविंदर बिसला (19) के साथ पहले विकेट के लिए 51 रन और दूसरे विकेट के लिए कप्तान गौतम गंभीर (29) के साथ 39 रन की महत्वपूर्ण साझीदारियाँ कीं। वहीं अब्दुल्ला ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट निकाले।

चार्जर्स की ओर से भरत चिप्ली (48) और डेनियल क्रिस्टियन (25) ने अलग-अलग संघर्ष जरूर किया लेकिन कोई बडी साझीदारी नहीं हो पाने के कारण टीम को हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा। वहीं केकेआर की ओर से कैलिस के अलावा मनोज तिवारी ने भी दो विस्फोटक साझीदारियाँ की जिनसे जीत की नींव पड़ी।

चार्जर्स की शुरूआत बेहद खराब रही और अब्दुल्ला ने मात्र 10 रन के टीम स्कोर पर ओपनर इशांक जग्गी को बोल्ड कर उसे पहला झटका दे दिया। इस झटके से टीम उबर पाती तब तक 15 रन के कुलयोग पर दूसरे ओपनर शिखर धवन रन आउट हो गए।

सस्ते में दो विकेट निपटने के बाद चार्जर्स टीम दबाव में आ गई। चिप्ली ने हालाँकि एक छोर थामे रखा लेकिन दूसरी ओर से विकेटों के पतन का सिलसिला जारी रहने के कारण वह टीम को मुकाबले में वापस नहीं ला सके।

चिप्ली ने 40 गेंदों का सामना कर छह चौकों और एक शानदार छक्के की मदद से 48 रन बनाए। वह रजत भटिया की गेंद सीमारेखा के पार भेजने की कोशिश में कैलिस के हाथों लपके गए।

चिप्ली पांचवें खिलाडी के रूप में 88 रन के टीम स्कोर पर जब आउट हुए तभी से चार्जर्स की राह और कठिन हो गयी1 क्रिस्टियन ने 13 गेंदों में दो छक्के और एक चौका उडाकर दबाव कम करने की कोशिश की लेकिन वह भी 124 रन के टीम स्कोर पर अब्दुल्ला की गेंद डोश्काटे को थमा बैठे। अमित मिश्रा ने मात्र पांच गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की सहायता से 12 रन जरूर जोडे लेकिन इससे वह केवल हार का अंतर कम कर सके।

चार्जर्स की ओर से कप्तान संगकारा ने 16. जे पी डुमिनि ने छह, रवि तेजा ने 14 और डेल स्टेन ने 13 रन जोड़े। केकेआर की ओर से अब्दुल्ला ने तीन विकेट लिये जबकि जयदेव उनादकात और रजत भाटिया को दो-दो विकेट मिले।

इससे पहले केकेआर की तरफ से मनोज तिवारी ने गंभीर के साथ तीसरे विकेट लिए 26 गेंदों 43 और यूसुफ पठान (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 19 गेंदों पर 30 रन की आतिशी साझीदारियाँ की। इन चार साझीदारियों की मदद से केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 163 रन बना।

कैलिस ने 45 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा जबकि गंभीर ने 18 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए। मनोज तिवारी ने मात्र 21 गेंदों पर 30 रन की अपनी धुआँधार पारी में दो चौके और दो छक्के जड़े वहीं बेरहम बल्लेबाज यूसुफ पठान 15 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए।

चार्जर्स की ओर से अमित मिश्रा ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए जबकि खासे महँगे साबित हुए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों डेल स्टेन और जेपी डुमिनि को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें