युवराज सिंह लगातार चार हार से परेशान

बुधवार, 27 अप्रैल 2011 (23:28 IST)
लगातार चार हार से परेशान पुणे वारियर्स के कप्तान युवराज सिंह ने कहा कि उनकी टीम एक जैसी गलतियां लगातार दोहराकर हारती जा रही है।

युवराज ने मैच के बाद कहा कि हमने गलतियों का सिलसिला जारी रखा। फिर से वही गलतियां। शुरुआत में कई विकेट गंवए और अंतत अच्छा स्कोर नहीं बना सके।

कप्तान ने कहा कि हमें टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जल्द वापसी करनी होगी। यह कठिन है। हमें मिलकर सोचना होगा और कोशिश करनी होगी कि ये गलतियां फिर से नहीं हों। इन गलतियों से हर हाल में बचना होगा।

उन्होंने कहा कि इस मैच में पुणे की सबसे कमजोर कड़ी बल्लेबाजी रही। हम बल्ले से अपनी पूरी ताकत नहीं आजमा सके। हम बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए। यह गलती पहले भी हुई है। गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस मुकाबले में पुणे को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें