रसेल ने बताया अपने आतिशी खेल का मंत्र

शुक्रवार, 1 मई 2015 (17:05 IST)
कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स के धुरंधर कैरेबियाई खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के  खिलाफ गुरुवार को आईपीएल-8 मुकाबले में आतिशी अर्द्धशतकीय पारी खेलने और मात्र 20 रन पर 2  विकेट लेने के बाद अपने आतिशी खेल का मूल मंत्र बताया है।

'मैन ऑफ द मैच' रहे रसेल ने 32 गेंदों में 59 रन बनाए जिसकी बदौलत कोलकाता ने चेन्नई को 1  गेंद शेष रहते 7 विकेट से पीट दिया। रसेल ने कहा कि मेरा रोल मैदान में जाकर सकारात्मक होकर  खेलना था। मैं बीच में जरूर कुछ हद तक डगमगाया था लेकिन बाद में मैंने 2 छक्के जड़े जिससे फिर  से मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया।

रसेल ने कहा कि मेरे खेल का मूलमंत्र यही है कि आप अपनी नजरों को गेंद पर टिकाए रहिए और जैसे  ही कमजोर गेंद पड़े, उसका फायदा उठाया जाए। मैं हमेशा खुद के खेल और अपनी क्षमता के बारे में  याद करता रहता हूं।

उन्होंने पिछले मुकाबले के बारे में कहा कि विपक्षी टीम के गेंदबाजों और जबर्दस्त फील्डिंग के दम पर  उन्होंने मैच के आखिर में तख्ता पलट दिया था। हमने आखिर में मैच को अपने हाथों से गंवा दिया। हम  जानते थे कि हमें चेन्नई के खिलाफ पिछले मुकाबले के बारे में भूलना होगा और सकारात्मक होकर नई  तरह से मैच खेलना होगा। हमने यही किया और चेन्नई को जीतने का मौका नहीं दिया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें