चेन्नई से करीबी हार का बदला चुकता करने उतरेगा केकेआर

बुधवार, 29 अप्रैल 2015 (16:45 IST)
कोलकाता। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में दो रन की करीबी हार से आहत कोलकाता नाइटराइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को यहां जब फिर से इसी प्रतिद्वंद्वी का सामना करेगा तो वह अपनी गलतियों में सुधार करके बदला चुकता करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
सुपरकिंग्स के हाथों गुरुवार रात चेन्नई में हार के बाद केकेआर के लिए अपनी निराशा से निजात पाना और अंकतालिका में शीर्ष पर चल रही टीम के खिलाफ वापसी करना आसान नहीं होगा। मंगलवार की हार से पहले भी नाइटराइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
 
अभी अंकतालिका में तीसरे नंबर पर काबिज मौजूदा चैंपियन को फिर से संगठित होकर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। इसके विपरीत आईपीएल में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने घरेलू मैदान पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और वह अपने विजय अभियान को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
 
चाहे इसे महेंद्र सिंह धोनी की बेजोड़ कप्तानी कहो या फिर चेन्नई के खिलाड़ियों का आखिर तक हार नहीं मानने का रवैया, दो बार के चैंपियन ने केकेआर के खिलाफ 135 रन के छोटे लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करके जतला दिया कि उसकी टीम को हराना आसान नहीं है।
 
मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अनुपस्थिति की बावजूद वह जीत की लय बनाए रखना चाहेगा। अश्विन मंगलवार रात क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गए थे और ओवरों का अपना कोटा पूरा नहीं कर पाए थे। सुपरकिंग्स की लाइनअप में अब आखिरकार बदलाव होगा। अश्विन की जगह बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी या लेग स्पिनर राहुल शर्मा को अंतिम एकादश में रखा जा सकता है। धोनी तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे की जगह इरफान पठान को रख सकते हैं जिन्होंने अपने दो ओवर में 18 रन दिए। 
 
कोलकाता के बल्लेबाजों ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था जिससे टीम चैंपियन बनी थी लेकिन पिछले साल सर्वाधिक रन बनाने वाले रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव और यूसुफ पठान को अपनी अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है। कप्तान गौतम गंभीर पर बल्लेबाजी काफी निर्भर है। गंभीर ने अब तक तीन अर्धशतक जमाए हैं लेकिन मंगलवार को वह शून्य पर आउट हो गए। नंबर छह पर उतरने वाले रेयान टेन डोएसे ने प्रयास किए लेकिन उन्हें सूर्यकुमार या यूसुफ पठान से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला।
 
पठान को लगातार नाकामी के बावजूद टीम में शामिल किया जा रहा है जो कि हैरान करने वाला फैसला है। शाकिब अल हसन के बांग्लादेश की टीम से जुड़ने और सुनील नारायण के बिना केकेआर की टीम कमजोर दिख रही है। नारायण के गेंदबाजी एक्शन की फिर से रिपोर्ट की गई है।
 
टेन डोएसे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें बल्लेबाजी क्रम में उपर आने की जरूरत है। इसके विपरीत केकेआर की गेंदबाजी शानदार है। नारायण की जगह टीम में लिए गए 44 वर्षीय ब्रैड हॉग ने अच्छा प्रदर्शन किया। बारिश हालांकि गुरुवार को फिर से अपना कमाल दिखा सकती है।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें