चेन्नई सुपरकिंग्स ने पावरप्ले में बनाया यह नया रिकॉर्ड

शनिवार, 18 अप्रैल 2015 (11:10 IST)
शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में जमकर आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिली। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर  183 रनों का एक विशाल लक्ष्य चेन्नई सुपरकिंग्स को दिया।   
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने आतिशी बल्लेबाजी से 184 के लक्ष्य को बौना साबित करते हुए, मात्र 16.4 ओवरों में यह लक्ष्य हासिल करते हुए मैच जीत लिया। इस दौरान चेन्नई टीम के दोनों बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी की। दोनों ने मात्र 7.2 ओवरों में पहले विकेट के लिए 109 रन जोड़े।
 
पावरप्ले में चेन्नई की टीम ने बिना विकेट खोए 90 रन बनाए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अभी तक खेले गए आईपीएल के सात सीजनों में यह दूसरा मौका है जब किसी टीम ने पावरप्ले में इतना बड़ा स्कोर बनाया हो। इसके पहले भी यह रिकॉर्ड चेन्नई के नाम पर ही था।
 
चेन्नई ने साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 6 ओवरों में दो निकेट पर 100 रन बनाए थे। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में ब्रेंडन मैक्कुलम 20 गेंदों पर 46 और ड्वेन स्मिथ ने 30 गेंदों पर 62 रन बनाकर अपने टीम की जीत की नींव रखी।

वेबदुनिया पर पढ़ें