खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली और पंजाब आमने सामने

गुरुवार, 30 अप्रैल 2015 (12:50 IST)
नई दिल्ली। पिछले मैच में करारी हार झेलने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना जब शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब से होगा तो आईपीएल के इस सत्र में खराब फॉर्म का सामना कर रही दोनों टीमों का इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा।
दिल्ली ने फिरोजशाह कोटला पर लगातार हार का सिलसिला मुंबई को हराकर तोड़ा था, लेकिन इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने उसे 10 विकेट से हराया।
 
रिकॉर्ड 16 करोड़ में खरीदे गए युवराज सिंह दिल्ली के लिए कोई कमाल नहीं कर सके हैं। इसके अलावा एक ईकाई के रूप में टीम बुरी तरह फ्लॉप रही है। जहीर खान चोट के कारण खेल नहीं पा रहे हैं। टीम प्रबंधन ने हालांकि उनके शुक्रवार को खेलने का संकेत दिया है ।
 
शुरूआत में दिल्ली ने कुछ करीबी मुकाबले गंवाए जिनका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। कप्तान जेपी डुमिनी और श्रेयस अय्यर को छोड़कर कोई बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। दोनों ने सात मैचों में 200 के करीब रन बनाए हैं जबकि मयंक अग्रवाल 150 रन बना चुके हैं।
 
गेंदबाजी में इमरान ताहिर 13 विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के आशीष नेहरा के साथ शीर्ष पर हैं। बाकी गेंदबाजों को विकेट भले ही नहीं मिले हो लेकिन विरोधी बल्लेबाजों को अच्छी चुनौती देने में वे कामयाब रहे हैं। 
 
दिल्ली ने अभी तक तीन जीत दर्ज की है जिनमें से एक दो सप्ताह पहले पुणे में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली। अब पंजाब की टीम बदला चुकता करना चाहेगी । पिछले साल की उपविजेता पंजाब टीम सिर्फ दो मैच जीतकर अंकतालिका में सबसे नीचे है। इनमें से एक जीत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर में मिली।
 
वीरेंद्र सहवाग और ग्लेन मैक्सवेल चल नहीं सके हैं और उन्हें बाहर करने का भी कोई फायदा नहीं हुआ।
 
टीमें।  दिल्ली डेयरडेविल्स, जेपी डुमिनी (कप्तान), युवराज सिंह, मनोज तिवारी, क्विंटन डिकाक, इमरान ताहिर, नाथन कूल्टर नाइल, एंजेलो मैथ्यूज, गुरिंदर संधू, ट्रेविस हेड, एल्बी मोर्कल, मार्कस स्टोइनिस, केदार जाधव, मयंक अग्रवाल, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, जहीर खान, शाहबाज नदीम, सौरभ तिवारी, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, सी एम गौतम, श्रीकर भरत, केके जियास, डोमीनिक मुथुस्वामी ।
 
किंग्स इलेवन पंजाब। अक्षर पटेल , अनुरीत सिंह, बूरान हेंडरिक्स, डेविड मिलर, जार्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोरा, मिशेल जानसन, परविंदर अवाना, रिषि धवन, संदीप शर्मा, शरदुल ठाकुर, शान मार्श, शिवम शर्मा, तिसारा परेरा, वीरेंद्र सहवाग, रिधिमान साहा, मुरली विजय, निखिल नाईक, योगेश गोलवलकर।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें