गेल ने बंधवाई पोलार्ड के मुंह पर पट्टी

सोमवार, 20 अप्रैल 2015 (11:07 IST)
क्रिकेट पर वैसे तो खिलाड़ियों के बीच नोंक-झोक होना तो आम है, लेकिन जो प्रतिक्रिया रविवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच में देखने को मिली उसने सबको स्तब्ध कर दिया। जब मैच की दूसरी पारी चल रही थी इस बीच मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने मुंह पर टेप लगा ली। यह वाकया पारी के चौथे ओवर में देखने को मिला।   
आरसीबी के बल्लेबाज क्रिस गेल और मुंबई के कीरोन पोलार्ड के बीच कहा-सुनी हो गई। इस पर अंपायर ने पोलार्ड को चुप होने को कहा। अंपायर के टोके जाने के बाद पोलार्ड मैदान से बाहर चले गए और चौथे ओवर में जब वापिस आए तो उन्होंने अपने मुंह पर टेप लगा रखी थी।
 
हालांकि बाद में उन्होंने यह टेप हटा ली। क्रिकेट के मैदान में स्लेजिंग के पक्ष में इस प्रकार की प्रतिक्रिया पहली बार देखने को मिली है। किरोन पोलार्ड के इस व्यवहार को ट्विटर पर कई लोग तो सराह रहे हैं तो की लोग इसको सही नहीं मान रहे।
 
वहीं पोलार्ड ने सफाई देते हुए ट्वीट किया। पोलार्ड ने लिखा, मैदान पर कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ,अगर मैं कुछ गलत करता तो मैं उसको स्वीकार करता। मीडिया की स्टोरी को तवज्जो ना दें, लेकिन बिना किसी कारण के मुझे निशाना ना बनाएं।           

वेबदुनिया पर पढ़ें