सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स से

गुरुवार, 14 मई 2015 (15:39 IST)
हैदराबाद। आत्मविश्वास से भरी सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के महत्वपूर्ण मैच में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलेगी तो दोनों टीमों की नजरें प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर लगी होंगी।
 
डेविड वार्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम ने लगातार 3 मैच जीतकर अंतिम 4 में प्रवेश का दावा पुख्ता किया है, दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बुधवार को वर्षाबाधित मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने हराया लेकिन विराट कोहली की टीम 12 में से 6 मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है।
 
अब तक 7 जीत और 5 हार के बाद सनराइजर्स ने पिछले सप्ताह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लय पकड़ी। उस मैच में हैदराबाद ने 201 रन बना डाले थे। सनराइजर्स के लिए ऑरेंज कैपधारी कप्तान डेविड वार्नर ने 12 मैचों में सर्वाधिक 504 रन बनाए हैं, वहीं शिखर धवन, मोइजेस हेनरिक्स और इयोन मोर्गन ने भी रन जोड़े हैं।
 
ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला हेनरिक्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 74 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 16 रन देकर 3 विकेट लिए। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट को भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार से पूरा सहयोग मिला है। कुल मिलाकर सनराइजर्स इस टूर्नामेंट की ‘छिपी रुस्तम’ साबित हुई है।
 
दूसरी ओर आरसीबी को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता। उसके पास क्रिस गेल जैसा खतरनाक बल्लेबाज है और एबी डिविलियर्स तथा कप्तान विराट कोहली भी फॉर्म में हैं। 
 
डिविलियर्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 133 रन बनाए थे जिसकी मदद से बेंगलुरु ने टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर 1 विकेट पर 235 रन बनाए थे। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में सनराइजर्स ने 3 बार जीत दर्ज की है जबकि 2 बार बेंगलुरु विजयी रहा है।
 
टीमें-
 
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, नमन ओझा, केन विलियम्सन, डेल स्टेन, मोइजेस हेनरिक्स, इयोन मोर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बोल्ट, परवेज रसूल, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, आशीष रेड्डी, रिकी भुई, चामा मिलिंद, बिपुल शर्मा, प्रवीण कुमार, हनुमा विहारी, प्रशांत पद्मनाभन, सिद्धार्थ कौल।
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, दिनेश कार्तिक, मिशेल स्टार्क, निक मेडिनसन, वरुण आरोन, यजुवेंद्र चहल, विजय जोल, अबु नेचिम अहमद, हर्षल पटेल, अशोक डिंडा, मानविंदर बिस्ला, सीन एबट, जलज सक्सेना, सरफराज खान, शिशिर बवाने, एस. अरविंद। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें