आईपीएल में इन विदेशी खिलाड़ियों का रहा है जलवा

बुधवार, 22 अप्रैल 2015 (11:12 IST)
आईपीएल क्रिकेट 2008 में शुरू हुआ। लोगों ने शुरू से ही फटाफट क्रिकेट के इस नए प्रारूप को तवज्जो दी। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह देशी और विदेशी खिलाड़ियों का एकसाथ एक टीम के लिए खेलना रहा।
आईपीएल में कुछ विदेशी खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने एक या दो सीजन में ही अपना बेहतर खेल दिखाया वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने हर सीजन में बेहतरीन खेल दिखाया। रॉस टेलर और मैथ्यू हेडन ने आईपीएल के शुरुआती सीजन में बहुत बढ़िया बल्लेबाजी की।
 
वहीं क्रिस गेल ने अपना असली खेल बेंगलुरु में शामिल होने के बाद से दिखाना शुरू किया और कई रिकॉर्ड्स को नेस्तनाबूद किया। ऐसे ही 5 विदेशी खिलाड़ियों से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं, जो आईपीएल में सबसे ज्यादा असरकारी रहे।
 
1. एबी डिविलियर्स बेंगलुरु :  डिविलियर्स आईपीएल के सबसे विध्वंसक खिलाड़ियों में से एक हैं। आईपीएल 2014 में डिविलियर्स ने 158 के स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए थे, वहीं 2013 के आईपीएल में उन्होंने 164 के स्ट्राइक रेट से 360 रन बनाए थे। 2012 के आईपीएल में भी उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी और 161 के स्ट्राइक रेट से 319 रन बनाए थे। पिछले 3 सालों से डिविलियर्स आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। 
दक्षिण अफ्रीका की ओडीआई टीम के कप्तान डिविलियर्स आरसीबी के लिए कई बार मैच जिताऊ पारियां खेल चुके हैं। हालांकि उनके नाम आईपीएल में उतने रन नहीं हैं जितने कि और बल्लेबाजों के हैं, लेकिन उसमें उनका कोई दोष नहीं है, क्योंकि आरसीबी के लिए डिविलियर्स हमेशा फिनिशर की भूमिका अदा करते हैं।

2. लसिथ मलिंगा : 2011 के पर्पल कैप विनर लसिथ मलिंगा इस फॉर्मेट के सबसे घातक गेंदबाज हैं। मलिंगा ने आईपीएल 2011 में 28 विकेट लिए थे। मलिंगा अपनी स्लोवर यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। मलिंगा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं। 
लसिथ मलिंगा के लिए पिछला सीजन थोड़ा खराब रहा, अब ये देखना होगा कि इस सीजन में वे अपनी टीम मुंबई इंडियंस को कितना सपोर्ट कर पाते हैं।

3. क्रिस गेल : क्रिस गेल पहले दो सीजनों में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते थे, लेकिन वे कोलकाता की ओर से कुछ खास नहीं कर सके। बाद के सीजनों में बेंगलुरु ने उन पर बोली लगाई। गेल ने जबसे बेंगलुरु की ओर से खेलना शुरू किया। ऐसा लगा कि जैसे उनके खेल में एकाएक जान आ गई हो। गेल ने आईपीएल 2013 में 66 गेंदों में 175 रन ठोंककर आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। 
गेल ने आईपीएल 2011 और 2012 में सबसे ज्यादा रन बनाए। दोनों सीजन में गेल ने क्रमशः 608 और 733 रन बनाए। 2013 के आईपीएल में वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 708 रनों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इन 3 सीजनों में उनका सबसे कम स्ट्राइक रेट 156 रहा। इस दौरान गेल ने 4 शतक व 14 अर्द्धशतक लगाए।

4. किरोन पोलार्ड : किरोन पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद से पोलार्ड कई बार अपनी आतिशी बल्लेबाजी से मुंबई टीम को जीत दिला चुके हैं। मुंबई ने पोलार्ड की न्यू साउथवेल्स के खिलाफ 18 गेंदों में 54 रन की पारी देखकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था।
पोलार्ड ने 2012 और 2013 के आईपीएल में मुंबई टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई है। पोलार्ड ने 2012 के आईपीएल में 16 विकेट लिए थे। उन्होंने 2013 के आईपीएल में 420 रन बनाए थे। पोलार्ड बेहतरीन फील्डर भी हैं, उन्होंने मैदान पर कई बेहतरीन कैच पकड़े हैं।

5. शेन वॉटसन : शेन वॉटसन राजस्थान रॉयल्स के अलावा किसी दूसरी आईपीएल टीम की ओर से कभी नहीं खेले। आईपीएल के पहले सीजने में शेन वॉटसन चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने आईपीएल-1 में 472 रन बनाए थे।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151 रहा था। 5 साल बाद आईपीएल-2013 में उन्होंने फिर से वही खेल दुहाराया और सीजन में 543 रन बनाए। वॉटसन ने बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल दिखाया और 13 विकेट भी लिए। राजस्थान आईपीएल सीजन 2013 में तीसरे नंबर पर रही थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें