हमें डिविलियर्स की तरह खेलने की जरूरत है : कोहली

सोमवार, 20 अप्रैल 2015 (01:18 IST)
बेंगलुरु। क्रिस गेल सहित शीर्ष क्रम के अपने अधिकतर बल्लेबाजों के रवैए से नाखुश रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें टीम के साथी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की तरह खेलने की सलाह दी। 
आरसीबी की यहां मुंबई इंडियन्स के हाथों 18 रन की हार के बाद कोहली ने हार के लिए अपने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया लेकिन वह डिविलियर्स और डेविड वीज के रवैए से प्रभावित दिखे जिन्होंने क्रमश: 41 और नाबाद 47 रन की तूफानी पारियां खेली। 
 
कोहली ने कहा, ‘डिविलियर्स और वीज ने आखिर में जिस तरह की बल्लेबाजी की वह दर्शनीय थी। इन दोनों को छोड़कर कई चीजें गलत हुई। हमें अपनी बल्लेबाजी में बेहतर रवैया अपनाना चाहिए। हमें एबी की तरह खेलने की जरूरत है। वीज ने सकारात्मक क्रिकेट खेली।’ 
 
गेल ने 24 गेंदों पर केवल दस रन बनाए और कोहली टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाने से भी निराश थे। उन्होंने कहा, ‘हमारे कुछ बल्लेबाज दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से और गलत समय में आउट हुए। हमें अपनी गेंदबाजी सहित कई चीजों पर ध्यान देना होगा। हम अच्छी शुरुआत पर निर्भर है लेकिन इस विभाग में भी हमें सुधार की जरूरत है। हमने बहुत अधिक अतिरिक्त रन दिए। हमें इस पर भी गौर करना होगा। हमें एक समय पर एक मैच पर ध्यान देने की जरूरत है।’ 
 
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पांच मैचों में पहली जीत पर खुशी जतायी और अपने गेंदबाजों को जीत का श्रेय दिया। रोहित ने कहा, ‘हमने जिस तरीके से बल्लेबाजी की वह शानदार था। हम पूरी पारी के दौरान सकारात्मक बने रहे। आखिरकार सब कुछ अच्छा रहा और हम अच्छा स्कोर खड़ा करने में सफल रहे।’
 
उन्होंने कहा, ‘बाद में गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभाई। बाद में ओस थी लेकिन अंत अच्छा रहा। चार मैच गंवाने से हम पर दबाव था। हमने सकारात्मक शुरुआत की और अच्छा अंत किया। लसिथ मलिंगा ने इस शानदार बल्लेबाजी लाइनअप के सामने खुद को साबित किया। केवल वही नहीं, भज्जी ने भी अच्छी गेंदबाजी और मैकक्लीनगन ने कोहली का विकेट लिया।’ 
 
आईपीएल में अपना 100वां मैच खेल रहे हरभजन सिंह ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। हरभजन ने कहा, ‘यह 100वां मैच था और केवल एक फ्रेंचाइजी के लिए 100 मैच खेलकर मैं खुश हूं। जरूरत के समय विकेट लेना अच्छा रहा और मुझे खुशी है कि मैं तीन विकेट लेने में सफल रहा। पहले भी इस तरह के लक्ष्य हासिल किए जाते रहे हैं लेकिन हम सारे समय अच्छी गेंदबाजी करना चाहते थे।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें