नारायण की उपस्थिति से प्रभावित नहीं हुआ केकेआर : बेलिस

बुधवार, 6 मई 2015 (22:45 IST)
कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि ब्रैड हॉग ने उनकी टीम सुनील नारायण की कमी नहीं खलने दी लेकिन वे अब भी आईपीएल में वेस्टइंडीज के स्पिनर को चाहते हैं। 
बीसीसीआई ने नारायण को ऑफ स्पिन करने से रोक दिया था। उनके गेंदबाजी एक्शन का तीसरा परीक्षण किया गया है और रिपोर्ट का अब भी इंतजार है। नारायण की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के 44 वर्षीय चाइनामैन स्पिनर ब्रैड हॉग ने चार मैचों में आठ विकेट लिये। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ चार विकेट हासिल किए थे। 
 
बेलिस ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमारे स्पिनरों विशेषकर सुनील की जगह चुने गए हॉग के प्रदर्शन से हम आसानी से दौर से गुजरने में सफल रहे। इससे वास्तव में टीम पर बहुत अधिक असर नहीं पड़ा।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से हम चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द वापसी करके खेलें। वह हमारी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। वह हमारी टीम के लोकप्रिय खिलाड़ी हैं।’ 
 
बेलिस ने कहा, ‘चैंपियन्स लीग टी20 के बाद उन्होंने बहुत कड़ी मेहनत की थी। यदि आप इस सत्र के पहले दो या तीन मैच देखें तो उनका एक्शन बहुत अच्छा था। एक समय के बाद दबाव में शरीर भी उस उस एक्शन पर लौट आता है जिसका आप अक्सर इस्तेमाल करते थे।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें