मात्र 300 रुपए में लीजिए आईपीएल फाइनल का लुत्फ

गुरुवार, 14 मई 2015 (15:27 IST)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दर्शकों और क्रिकेटप्रेमियों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तोहफा दिया है और आईपीएल के मौजूदा सत्र के दूसरे क्वालीफायर और फाइनल मुकाबलों के लिए टिकट की न्यूनतम राशि 300 रुपए रखी है।
 
बीसीसीआई ने बताया कि आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है और इसकी न्यूनतम राशि 300 रुपए रखी गई है।
 
दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 22 मई को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा जिसमें पहले क्वालीफायर की हारी हुई टीम और एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीमें भिड़ेंगी। 
 
कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन पर फाइनल मैच पहले और दूसरे क्वालीफायर की विजेता टीमों के बीच 24 मई को खेला जाएगा।
 
इसके साथ ही बोर्ड ने जानकारी दी कि तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच 20 मई को पुणे में होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री डेक्कन जिमखाना क्लब में शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें